पार्थवी
के स्कूल में समर कैम्प Summer
Camp at Mukand Lal Public school Yamuna Nagar 2016
 |
मुख्य अतिथि व प्रधानाचार्या प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए |
 |
समापन समारोह का दृश्य |
कईं दिनों से चल रहे इस समर कैम्प
में जिले व बाहर के 19 विद्यालयों के 394 विद्यार्थियों ने विभिन्न समूहों
में भाग लिया। पार्थवी इस बार ग्रीष्मकालीन
शिविर में भाग नहीं ले सकी परन्तु समापन समारोह में भाग लेकर वह प्रसन्न हुई। जिले के बच्चे इस समर कैम्प का
सालभर इन्तजार करते हैं।
आओ
जाने कैसा होता है पार्थवी के स्कूल का समर कैम्प (ग्रीष्मकालीन
शिविर)
 |
पार्थवी प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए |
इस
विद्यालय के समर कैम्प की काफी धूम रहती है और यहाँ विभिन्न गतिविधियों के
विशेषज्ञ आमंत्रित किये जाते हैं जो कैम्पर्स को विभिन कलाओं में परांगत करते हैं
और इन कलाओं का प्रदर्शन कैम्प के समापन दिवस पर अभिभावकों और मेहमानों के समक्ष
करते हैं। समर कैम्प वास्तव में ज्ञानवर्धक और भीड़ से दूर अपने सहपाठियों, प्रशिक्षको और अध्यापको के साथ तालमेल स्थापित करने की कला का भी विकास करते हैं।
 |
कैम्पर्स ने बनाए |
इस वर्ष मुझे इस कैम्प का समापन उत्सव में शरीक होने का अवसर मिला तो
मैंने पाया की वास्तव में कुछ ही दिनों में बच्चों ने इस कैम्प के माध्यम से बहुत
कुछ सीखा हैं और सबसे बड़ी बात कि इन दिनों बस उन्हें सीखना ही था आनन्दित होना था
न की पढ़ाई लिखाई की कोई चिंता करनी थी।
 |
कैम्पर्स ने बनाए |
कैम्प
में बच्चे क्लेमोडलिंग,
कोरियोग्राफी, नाटक मंचन, नृत्य, गायन, वाद्ययंत्र बजाना,
आत्मरक्षा, योगा, एरोबिक्स,
बेस्ट आउट आफ दा वेस्ट, पाककला, कारपेंटरी क्राफ्ट, ब्रेवरीज एंड मोकटेल, पेपरक्राफ्ट, ट्रेकिंग आदि बहुत सी कलाओं में परांगत
हुए।
समर
कैम्प का बच्चों के लिए महत्व
 |
कैम्पर्स ने बनाए तरह तरह के क्राफ्ट |
कुछ
देशों में (आमतौर पर) गर्मियों के महीनों में बच्चों और किशोर-किशोरियों के लिए विशेष निगरानी के अंतर्गत आयोजित
किये जाने वाला यह एक कार्यक्रम होता है। समर कैम्प में शामिल होने वालो को कैम्पर्स के नाम से जाना जाता है। छुट्टियों का यह महीना बच्चों के लिए विशेष मायने रखता है।
 |
रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द लेते हुए पार्थवी |
किताबों कापियों के बोझ
से थके कंधे कुछ दिनों के लिए मुक्ति की साँस लेते हैं। अब
न उन को सुबह उठने की हाय तौबा और न ही स्कूल जाने की समयबद्ध पाबन्दी होती है।
परन्तु दूसरी और उनके माता-पिता ये सोच कर परेशान होते हैं कि इन पूरी छुटि्टयाँ
इन बच्चों को कैसे सम्भाला जाय। आजकल बालक विभिन्न प्रकार के कम्प्युटर प्रोग्राम, विडियो गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व आभासी दुनिया के मित्रों की बढ़ती लोकप्रियता के
कारण बालक घर की चार दीवारों में बंध गया है ऐसे में उसे कुछ नया कराने के उद्देश्य से उन्हें आकर्षित
करके इन बाउन्ड्रीज से बाहर समर कैम्पों के माध्यम से ही निकाला जा
सकता है, पिछली पीढ़ियों की तुलना में आज बच्चों को घर
के अंदर ही व्यस्त रखना काफी आसान हो गया है वहां उसे ज्ञानअर्जन तो हो सकता है परन्तु वहां उसमे व्यवहारिकता और समाजिकता का विकास
हो पाना सम्भव नहीं है।
 |
रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा |
ये कैम्प आपसी तालमेल और सहयोग की भावना विकसित करने का
सशक्त माध्यम होते है इन कैम्पों का मुख्य उद्देश्य
शैक्षिक व सांस्कृतिक विकास होता है। समर कैम्प के माहौल में बच्चों को एक
सुरक्षित व योग्य प्रशिक्षको की निगाहबानी में जोखिम उठाने का अवसर भी मिलता है जो
की घर की चारदीवारी में संभव नहीं होता। ये ही वो पूर्वनियोजित
कार्यक्रम है जिसे समर कैम्प (ग्रीष्मकालीन शिविर) के
नाम से जाना जाता है। यहाँ बच्चों को उनकी पसन्द,
 |
Low or Zero Cost Science Experiments Demonstration |
उनकी हाँबी के अनुसार काम दिया जाता है और
उन्हें करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । कई तरह के कार्यक्रम के द्वारा
उनके मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक चेतना का विकास किया
जाता है। इस समर कैम्प में बच्चों के पास कई पसन्द के चयन होते हैं जैसे
ट्रैकिंग, हाइकिंग, जंगल
यात्रा, पर्वतारोहण आदि जिसमें अपनी रुचि के अनुसार
बच्चे भाग ले सकते हैं। समर कैम्प में बच्चों में
मिलजुल कर रहने की प्रवृत्ति, आपसी सदभाव, सहयोग और भाईचारे की भावना का विकास होता है।
समर
कैम्प में भौतिक सुविधाओं की कमी हो सकती है, फिर भी वहाँ बच्चों को वह मिलता है जो उन्हें सजे-सजाए घर में नहीं मिलता। आजकल
एकल परिवार का जमाना है, जिसकी वजह से बच्चों में
समाजिकता और रिश्तेदारियों के प्रेम का अस्तित्व सिमटता जा रहा है।
प्रधानाचार्या
श्रीमती शशी बठला ने संबोधित किया
|
विद्यालय की
प्रधानाचार्या श्रीमती शशी बठला ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में योग्य फेकल्टी
मेम्बर्स व कुशल प्रशिक्षण विशेषज्ञों के आपसी तालमेल से एक बेहतरीन ज्ञानवर्धक ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसके लिए सभी आयोजक/प्रबंधक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने
बच्चो और अभिभावकों का दिल जीत लिया। अभिभावकों को
सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये बहुत ख़ुशी की बात है कि इस कैम्प के
माध्यम से अभिभावक मुकंद लाल संस्थाओं में अपना विश्वास व्यक्त करते हैं इसके लिए
उन्होंने अभिभावकों का तहेदिल से धन्यवाद किया।
आयोजित समर कैम्प (ग्रीष्मकालीन शिविर) उक्त सभी मायनों पर खरा उतरता है मेरा
(दर्शन बवेजा) का बहुत मन करता था कि मैं भी किसी गतिविधि या प्रशिक्षण के
विशेषज्ञ के रूप में इस आयोजन का हिस्सा बन कर अपने बचपन को फिर से जी सकूं। इस
बार मैंने जब अपनी यह इच्छा प्रिंसिपल महोदया के समक्ष रखी तो उन्होंने मुझे
 |
विज्ञान गतिविधि करता बालक |
कैम्प्रस के समक्ष कम या शून्य लागत (Low or Zero Cost Science
Experiments Demonstration) के विज्ञान प्रयोगों का प्रदर्शन और
बच्चों में कोई भी एक शौंक विकसित (Hobby Devlopment) करने
बारे व्याख्यान की अनुमति प्रदान की। 200 के करीब बच्चों को लगभग दो
घंटे तक विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों और कोइन्स व पोस्टल स्टैम्प्स कलेक्शन का
प्रदर्शन किया गया। इन विज्ञान गतिविधियों और प्रयोगों
के माध्यम से बच्चे स्कूल के बाद अपने घर पर भी पाठ्यक्रम के विज्ञान प्रयोगों को
दोहरा कर सकते हैं, मैंने बच्चों को प्रकाश के
 |
Hobby of coins and postage stamps collection |
अपवर्तन,
परावर्तन, विक्षेपण, बर्नौली,
आर्कमडीज, न्यूटन, पास्कल,
जडत्व, वायु दबाव, अपकेन्द्रण
बल, दृष्टि भ्रम, इलेक्ट्रोनिक्स से
परिचय, दिक् सूचक, घर्षण बल, अम्लीयता व क्षारीयता को जांचना, दृष्टिभ्रम,
विद्युत परिपथ, शुष्क सेल, विद्युत् मोटर, पृष्ठतनाव सम्बंधित विज्ञान गतिविधियों को
प्रदर्शित किया।
इन विज्ञान गतिविधियों को मैंने कम
लागत के साथ विकसित किया है जिनको बनाने के लिए सामान घर व आसपास से ही मिल जाता
है। मैंने खुद की coins and
Notes Collection व डाक टिकटों के संग्रह का भी प्रदर्शन किया
जिसमे बच्चों ने विशेष रूचि प्रकट की।
कुल मिला कर यह समर कैम्प बच्चों के
लिए यादगार बन गया .....
दर्शन लाल बवेजा (अभिभावक)
|
3 टिप्पणियां:
Check
Check
ग्रीष्मकालीन शिविर बहुत ही अच्छा रहा .काफी रचनात्मक गतिविधियाँ हुईं.
छात्र अवश्य ही लाभान्वित हुए होंगे.
बहुत अच्छी रिपोर्ट लिखी है.
एक टिप्पणी भेजें