I
I I
I I I
I I I I
यानी पहली पंक्ति में 1 तिल्ली
दूसरी पंक्ति में 2 तिल्लियां
तीसरी पंक्ति में 3 तिल्लियां
चौथी पंक्ति में 4 तिल्लियां
अब आपको कोई तीन तील्लियाँ उठा कर इधर उधर रखना है जिस से यह पैटर्न निम्न जैसा बन जाए |I I I I
I I I
I I
I
और ये शर्त भी है की तीन तिल्लियां उठानी भी केवल दो प्रयासों में है |
नोट:- प्रश्न को ध्यान से समझ कर हल करना शुरू करें जल्द बाज़ी सर्वदा अहितकारी |
अब मुद्दा ये की आप जवाब कैसे देंगे | 1
2 3
4 5 6
7 8 9 10
जैसे अब 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10 क्रम है |
तिल्लियां उठा कर पुनर्व्यवस्थित करने पर जो क्रम बनेगा बस वो लिख भेजना है (जैसे 6-7-8-5-4-3-1-2-9-10 और ये उत्तर ठीक नहीं है बस उदाहरण है)
14 टिप्पणियां:
7-2-3-10--4-5-6-8-9-1
चलिये मै इस प्रकार उत्तर देता हुँ
दिया गया क्रम है
१ २ ३ ४
५ ६ ७
८ ९
१०
उत्तर होगा-
१०
२ ३
५ ६ ७
१ ८ ९ ४
यहाँ पर केवल १०,१,४ का स्थान बदला है
अरे वाह इतनी जल्दी एक नयी पहेली
इंदु जी कृपया बता तो दिया करिए
अब तक तो डेढ़ सौ जवाब आ चुके होंगे
खैर
इस बार आपने बहुत ही आसान सवाल पूछा है !
इसमें तो कुछ करना ही नहीं है !
1 नंबर वाली तीली को उठाकर एकदम नीचे रख दीजिये उसके बाद 7 और 10 नंबर वाली तीली को उठाकर 2-3 नंबर वाली तीलियों के अगल बगल रख दीजिये !
क्रम हुआ : 7-2-3-10-4-5-6-8-9-1
1,7 और 10 नम्बर की तीलियां उठा कर
7 2 3 10
4 5 6
8 9
1
प्रणाम स्वीकार करें
बहुत ही मजोदार वैज्ञानिता से परिपूर्ण खेल है!
--
तभी तो इसकी चर्चा यहाँ की है-
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/26.html
बहुत बढ़िया बैज्ञानिक खेल है!
--
तभी तो इसकी चर्चा यहाँ की है-
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/26.html
@अब तक तो डेढ़ सौ जवाब आ चुके होंगे ..
गिन लो जी ...
सिर्फ १४८ ही कम है :)
सभी जीओ का बहुत बहुत धन्यवाद जी
इसका मतलब 148 लोग आलसी हैं :)
-
दर्शन जी भी हिस्सा लें तभी मजा आएगा.
बस आप उनको जवाब न बताईयेगा.
-
इंदु जी अगली पहेली कब आएगी ?
डाक द्वारा सूचित करने की कृपा करें.
इंदु आंटी
तीली एक हट से उठाऊ या दोनों हातो से :)
थोडा दिमाग खुजा लूं, फिर बताता हूँ।
दिमाग में दर्द हो गया।
---------
मन की गति से सफर...
बूझो मेरे भाई, वृक्ष पहेली आई।
बहुत ही मजोदार
इत्मीनान से देखता हूं लिन्क भेजा कीजिये नियमित
आभार
मेरे ब्लाग- My Blogs
जवाब तो सभी ने दे दिया है भले दो सौ लोगों ने नहीं अब उसको क्यों दुहराऊ | बस एक व्यक्तिगत सवाल करना है क्या आप की बेटी का नाम पर्थवी है |
एक टिप्पणी भेजें